शिमला । पार्टी ने तुरन्त प्रभाव से भाजपा ज्वालामुखी मण्डल को भंग किया – सुरेश कश्यप ।

0
2193
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने पिछले दिनों संगठनात्मक जिला देहरा के ज्वालामुखी मण्डल के कुछ पदाधिकारियों द्वारा संगठन के विरूद्ध बयानबाजी कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है जोकि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसलिए पार्टी ने तुरन्त प्रभाव से भाजपा ज्वालामुखी मण्डल को भंग कर दिया है। साथ ही मण्डल के सभी मोर्चे एवं प्रकोष्ठों को भी भंग कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से दायित्व मुक्त कर दिया गया है:-
1. कुलदीप शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष जिला देहरा।
2. जोगिन्द्र कौशल, भाजपा सचिव, जिला देहरा।
3. चमन लाल पुण्डीर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्वालामुखी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य जिला
देहरा।
युवा मोर्चा:-
1. नितिन ठाकुर, जिलाध्यक्ष देहरा।
2. राकेश ठाकुर, प्रदेश सह प्रवक्ता एवं प्रभारी भाजयुमो जिला देहरा।
महिला मोर्चा:-
1. भावना शर्मा, जिला महामंत्री, देहरा।
शहरी केन्द्र अध्यक्ष:-
1. रामस्वरूप शास्त्री (असंवैधानिक दायित्व)

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन के लिए ही जानी जाती है और यहां पर कोई भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कभी भी संगठन से उपर नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर ही पार्टी के लिए कार्य करना होता है और जब कोई कार्यकर्ता, नेता या पार्टी का पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा व अनुशासन को भंग करने की कोशिश करता है तो पार्टी उसके विरूद्ध पार्टी संविधान के अनुसार कड़ी कार्यवाही करती है।

सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही पार्टी आगे बढ़ती है परन्तु अनुशासनहीनता के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही ज्वालामुखी के नए मण्डल तथा मोर्चे एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! 2 से 4 नवंबर तक आयोजित होगा गंगा उत्सव- 2020 : उपायुक्त !
अगला लेखहिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 19 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किये ।