ऊना ! मिनी सचिवालय बंगाणा के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया – वीरेंद्र कंवर।

0
1713
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज मिनी सचिवालय बंगाणा के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कंवर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि मिनी सचिवालय 19 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है, जिससे इलाके के लोगों को अच्छी सुविधा मिल पाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह भवन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अति आधुनिक भवनों में से एक होगा और इलाके के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कंवर ने कहा कि मिनी सचिवालय के साथ-साथ ब्लॉक के भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभटियात ! भटियात में मछली का अवैध शिकार करने पर पकड़े नौ लोग !
अगला लेखऊना ! थानाकलां में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनी – वीरेंद्र कंवर !