शिमला ! अज्ञात शवों की पहचान के लिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण अपने डेटाबेस के प्रयोग की अनुमति दें !

0
1911
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्य कायर्कारी अधिकारी, भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण को एक पत्र लिखा जिसमें आग्रह किया गया है कि अज्ञात शवों की पहचान के लिए वह अपने डेटाबेस के प्रयोग की अनुमति दें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

चूँकि मृत्यु के पश्चात निजता का अधिकार तो समाप्त हो जाता है, परन्तु अन्तिम संस्कार तक मानव गरिमा का अधिकार बना रहता है, इसलिए प्राधिकरण के डेटाबेस से मृत व्यक्तियों के बायोमेट्रिकस् मिलान करने की अनुमति दी जाए। इस से किसी जीवित व्यक्ति के निजता का अधिकार प्रभावित नहीं होगा।

इससे मृत शवों की पहचान करके उन के परिवार को सौंपा जा सकेगा और यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मृत व्यक्ति के धर्म के अनुसार उन का क्रियाकर्म किया जा सके। पुलिस महानिदेशक ने प्राधिकरण से आग्रह किया है कि इसके लिए एक प्रभावी प्रणाली तय करें। यहाँ यह बताना प्रासंगिक है कि प्रदेश में हर वर्ष लगभग 100 अज्ञात शव मिलते हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! भारत में सडक़ हादसों के कारण प्रतिदिन होती है 400 मौतें – डा. प्रदीप अग्रवाल !
अगला लेखशिमला ! एसजेवीएन में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का आयोजन !

चम्बा ! मैं एक डाकिए की तरह आप लोगों का काम...

चम्बा 16 अप्रैल ( के एस प्रेमी) ! मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी और बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र...