मंडी ! ज्यूणी बैली की बेटी स्वाति चौहान बनी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर !

0
2571
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! जिला मंडी के गोहर उपमण्डल की ज्यूणी बैली की ग्रांम पंचायत तुन्ना के गांव कुनसोट से संबंध रखने वाली बेटी स्वाति चौहान का एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। स्वाति ने इस परिक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जिससे गांव व रिश्तेदारी में खुशी की लहर है। इस बेटी ने सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय आई.जी.एम.सी शिमला से बी.एस.ई. नर्सिंग की है। स्वाति चौहान अपनी स्कूली परीक्षाओं में भी हमेशा अब्बल रही है। बर्ष 2017 में पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ से एम.एस.ई.नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में 6वां रैंक हासिल किया था। इस बारे में स्वाति चौहान ने बताया कि भविष्य में जॉब के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं में चयन के लिए भी तैयारी करने का लक्ष्य है। स्वाति चौहान के पिता गोवर्धन सिह जो विकास खण्ड बल्ह में पंचायत उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है ! पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्वाति चौहान स्कूली परीक्षाओं के परिणाम में कक्षा में प्रथम स्थान पर आने पर ही स्वाति खुश होती थी, परन्तु जब कक्षा में दूसरे स्थान पर रहती थी तो दुखी होती थी। उन्होंने बताया कि मैं अपनी इस बेटी पर गर्व है तथा लोगों को भी मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है कि बेटियों को अपनी इच्छा अनुसार पढ़ने दे ताकि वह आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करवा सकें । इस बेटी की माता लज्जा देवी जो एक गृहणी है, ने बच्चो को खेत और घर के कार्य से हमेशा दूर रखा और पढ़ाई पर ही फोक्स करने को कहा। स्वाति का एक छोटा भाई, अंकित चौहान ,जिसने कैमिस्ट्री में एम.एस.ई. की है। स्वाति की शादी बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयारगी के सुरेश कुमार के साथ हुई है जो विदेश में साईट इंजिनियर के पद पर कार्यरत है। ससुराल वालों ने भी इस बेटी का भरपुर सहयोग दिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 28 अक्टूबर 2020 बुधवार !!
अगला लेखसोलन ! वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम लॉंच !