हमीरपुर ! पानी का एक घूंट पीते वक्त पर्यावरण संरक्षण का संकल्प आंखों के सामने रहेगा !

0
1503
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर ! छात्र-छात्राओं का रुझान पर्यावरण संरक्षण की ओर ले जाने के लिए शिक्षा विभाग समय-समय पर कभी स्लोगनों तो कभी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं से जागरूक करता रहता है। शिक्षा विभाग ने पहली बार ऐसी योजना बनाई है कि पानी का एक-एक घूंट पीते वक्त पर्यावरण संरक्षण का संकल्प छात्र-छात्राओं की आंखों के सामने रहेगा। दरअसल विभाग ने बच्चों को स्कूलों में पेयजल के लिए ईको फ्रेंडली बोतल देने की योजना बनाई है। ये सारी बोतलें मिल्टन की बोतलों की तरह होगी और इसमें प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ जैसे स्लोगन भी चस्पां होंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

फिलहाल ये बोतलें प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी जाएंगी। जानकारी है कि पहली खेप के रूप में छह जिलों के 38,960 छात्रों को ये बोतलें बांटी जाएगी। इनमें मंडी जिला के 13672 छात्रों को, कांगड़ा के 12975, कुल्लू के 6849, हमीरपुर के 4430, रिकांगपिओ के 745 और लाहुल-स्पीति जिला के 289 छात्रों को ये बोतलें बांटी जाएंगी। बोतलों की खेप जिला के उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों में पहुंच गई है। प्रदेश के छात्र-छात्राओं को 750 एमएल की मिल्टन मॉडल की तरह स्टील की बोतलें फ्री में दी जाएंगी, ताकि छात्र स्कूल में साफ पानी प्रयोग करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! सड़क किनारे खड़ी कार चलने से एक युवक की मौत !
अगला लेखचम्बा ! जिला मुख्यालय के बचत भवन में किया गया एक बैठक का आयोजन !