स्पेशल ऑलम्पिक भारत हिमाचल प्रदेश जिला शिमला की बैठक !

0
1422
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । स्पेशल ऑलम्पिक भारत हिमाचल प्रदेश जिला शिमला की बैठक दिनांक 24 अक्तूबर 2020 को रोटरी टाउनहाल माल रोड शिमला मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक श्री परीक्षित मेहदूदीया ने की। स्पेशल ऑलम्पिक जिला शिमला की अध्यक्षा श्रीमति रीतू खन्ना ने सभी सदस्यो का बैठक मे स्वागत किया। उसके उपरान्त उन्होने अपनी कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा की। स्पेशल ऑलम्पिक हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक श्री परीक्षित मेहदूदीया ने नयी कार्यकारणी के गठन की प्रक्रिया आरम्भ की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बैठक मे श्रीमति रीतू खन्ना को अध्यक्षा, श्रीमति स्वाति बंसल को उपाध्यक्षा, श्रीमति संजु शर्मा को सचिव, श्री राजेश शर्मा को सह सचिव, श्री संतोष कैंथला को कोषाध्यक्ष, डा. शमशेर सिंह को खेल विशेषज्ञ, डा. राजेन्द्र नाहाटा को दिव्यांगता विशेषज्ञ और श्रीमति सोनिया शर्मा, श्री रोहित करोल, श्री जतिन सूद, श्रीमति शिवानी सूद, श्रीमति प्रभा नेगी व श्री अजय कुमार शर्मा को सदस्य चुना गया। स्पेशल ऑलम्पिक हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक श्री परीक्षित मेहदूदीया ने नवनिर्वाचित समिति के सदस्यो को बधाई दी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकोरोनारूपी रावण को जलाना होगा – डॉ मामराज पुंडीर !
अगला लेखभरमौर ! भरमौर के युवाओं को दिया जाएगा माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू का प्रशिक्षण।