शिमला । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिमला में रैली और धरना प्रदर्शन किया।

0
2259
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिमला में रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। 2003 के बाद जो भी कर्मचारी सरकारी सेवाओं में आए उनके लिए पेंशन का प्रावधान नहीं है। जबकि नेताओं की पेंशन और अन्य सुविधाओं पर देश का करोड़ों रुपए ख़र्च किए जा रहें हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यू पेंशन स्कीम महासंघ के जिला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा 2009 को जारी अधिसूचना को लागू नहीं कर रही है। इस अधिसूचना के अनुसार न्यू पेंशन के कर्मचारियों को निधन और अपंगता की स्थिति में पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन हिमाचल में इसे लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन बहाली की ओर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। इससे कई साल तक सेवाएं देने के बाद भी कर्मचारियों को पेंशन लाभ नहीं मिल पा रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में जनवरी-फरवरी में इस बार अवकाश नहीं होगा !
अगला लेखसुन्नी । सरस्वती विद्या मंदिर में अष्टमी नवमी के दिन माता का पूजन किया गया !