शिमला ! शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की टास्क फोर्स कमेटी में शिक्षकों के नाम भी शामिल किए !

0
1836
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की टास्क फोर्स कमेटी में शिक्षकों के नाम भी शामिल किए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए गठित टास्क फोर्स में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधियों सहित स्कूल प्रधानाचार्यों, हैडमास्टर्ज, लेक्चरर्ज, पीजीटी, टीजीटी और सी एंड वी शिक्षकों के नाम शामिल किए हैं। इसके तहत प्रदेश के 11 जिलों से दो से तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति टास्क फोर्स में शामिल किया गया है, जिसकी सूची शिक्षा विभाग ने जारी की है। इसमें जिला शिमला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसंतपुर के शिक्षक तीष्म ठाकुर, समरहिल स्कूल के प्रधानाचार्य जय शंकर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लालपानी के प्रधानाचार्य रामकृष्ण मार्कंडेय, मंडी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बढ़ु के प्रधानाचार्य दर्शन लाल, कनैड़ स्कूल जिला मंडी के शिक्षक रमेश कुमार, सावांल स्कूल के शिक्षक शशि कुमार, जिला किन्नौर बरी स्कूल के हैडमास्टर बलबीर सिंह नेगी, रिकांगपिओ स्कूल के पीजीटी योगराज नेगी, जिला कुल्लू से राजेश कुमार, कैलाश चंद, जिला चंबा से प्रधानाचार्य रविंद्र कमार बनीखेत स्कूल, अनिल कुमार, जिला हमीरपुर से जगबीर चंदेल स्कूल, अशोक कुमार, नरेश कुमार, जिला बिलासपूर के अमित कौशल व ललित धर्माणी, जिला सिरमौर से प्रधानाचार्य कमराऊ स्कूल मोही राम, दिनेश कुमार, जिला सोलन से नरेंद्र कपिला, पवन कुमार और जिला कांगड़ा से पवन कुमार और देश राज व जिला ऊना से सुशील मल्होत्रा और नरेश शर्मा का नाम शामिल है। शिक्षा विभाग की गठित हुई टास्क फोर्स कमेटी में शिक्षकों को शामिल बड़े ही विवाद के बीच किया गया है। वहीं केवल हिमाचल शिक्षक संघ का ही नाम अधिसूचना में डालने से दूसरे शिक्षक संगठनों का विरोध भी शुरू हो सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 22 अक्टूबर 2020 वीरवार !!
अगला लेखशिमला ! हिमाचल प्रदेश में आगामी छह दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं – मौसम विभाग !