प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यों की सराहना की – राजीव शुक्ला ।

0
2004
प्रतीक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस के ट्रेनिंग कार्यो की प्रशंसा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यों की सराहना की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कांग्रेस ट्रेनिंग कार्यो की पूरी जानकारी ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के टर्निंग विभाग के अध्यक्ष सचिन राव ने प्रदेश में कांग्रेस ट्रेनिंग पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर कार्य कर रही है।उन्होंने इसके लिए प्रदेश ट्रेनिंग विभाग के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल की सराहना की।उन्होंने कहा कि जो भी दिशा निर्देश पार्टी आलाकमान द्वारा उन्हें भेजा जाता है उसका अक्षर सा पालन होता है।

इस दौरान राजीव शुक्ला ने हिमराल से पार्टी नेताओं के सहयोग बारे भी जानकारी लेते हुए पूछा कि पार्टी विधायक या वरिष्ठ नेता उन्हें कितना सहयोग देते हैं।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं बारे भी फ़ीडबैक लेते हुए कहा कि कांग्रेस ट्रेनिंग में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस दौरान कहा कि वह स्वम् पार्टी के ट्रेनिंग विभाग पर अपनी नज़र रखे हुए है।उन्होंने सचिन राव का उन्हें पूरा सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने सभी कार्यों को मजबूती से पूरा कर रही है।प्रदेश में कांग्रेस का परिवार तेजी से आगे बढ़ रहा है।कांग्रेस की नीतियां और कार्यक्रम को मजबूती के साथ आगे बढ़या जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने प्रदेश में चल रही कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों की पूरी जानकारी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल में पूरा उत्साह है।पार्टी की बैठकों में कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

प्रदेश के हर जिले में पार्टी ट्रेनिंग केम्प आयोजित हो चुके है।उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते इस कार्यक्रम में तेजी नही हो सकी है पर जैसे ही हालत सामान्य बनेंगे प्रदेश में कांग्रेस अपने सभी ब्लॉकों में पार्टी की मजबूती के लिये मैदान में डट जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । स्वर्गीय वैद्य सूरत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया ।
अगला लेखमुख्य सचिव ने किया पुस्तक का विमोचन !

शिमला ! लोकायुक्त ने राज्यपाल को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की !

हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चन्द्र भूषण बरोवालिया ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत...