चम्बा में कोरोना से 1 की मौत, 21 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले फिर आए।

0
2460
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा में सोमवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। भरमौर के गांव पट्टी में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे भरमौर से लाकर कोविड अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया था। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए टांडा रेफर किया गया। लेकिन जोत के समीप उसकी मौत हो गई है। वहीं अन्य जांच में 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे चंबा में 21 कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 93 हो गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पाॅजिटिव में ग्राम पंचायत सालवां के 52 वर्षीय पुरुष व 19 वर्षीय युवती, आईटीआई चंबा के 19 वर्षीय युवक, 22 व 19 वर्षीय युवती, पंचायत लचोड़ी के 29 वर्षीय युवक और ग्राम पंचायत उदयपुर की 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनजातीय क्षेत्र पांगी के गांव खामो की 68 वर्षीय महिला, गांव परमस का 30 वर्षीय युवक, पांगी अस्पताल में कार्यरत 35 वर्षीय महिला व 28 वर्षीय पुरुष स्वास्थ्यकर्मी, चस्कभटोरी का 78 वर्षीय पुरुष, एचआरटीसी किलाड़ में 43 वर्षीय पुरुष, गांव हुगल का 60 वर्षीय पुरुष और गांव करयास का 58 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अतिरिक्त किहार पंचायत के गांव बिडन की 80 वर्षीय महिला, शहर के मोहल्ला जनसाली की 65 वर्षीय महिला, पुलिस थाना सदर चम्बा में कार्यरत 40 वर्षीय पुलिस जवान, सरोल का 42 वर्षीय पुरुष और भरमौर पंचायत के 40 वर्षीय पुरुष व 17 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर में नीली क्रांति योजना वरदान साबित हो रही !
अगला लेखचम्बा ! एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त एक युवक की मौत दूसरे की हालत नाजुक ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]