सुन्नी । अधिकतर रामलीला का मंचन नहीं किया जा रहा ,तत्तापानी में रामलीला का मंचन !

0
2556
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी । वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से जहां सुन्नी तथा आसपास के क्षेत्र में होने वाली अधिकतर रामलीला का मंचन नहीं किया जा रहा है, वहीं रामलीला क्लब तत्तापानी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रों के तहत रामलीला का मंचन करने का फैसला किया है। रामलीला के प्रधान वीरेंद्र कपिल ने बताया कि रामलीला के मंचन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एहतियात का पालन किया जा रहा है। लोगों की आस्था को देखते हुए रामलीला क्लब ने राम-लीला का मंचन जारी रखने का फैसला लिया है । रामलीला के पहले दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा नारद मोह, इंद्र दरवार, आदि दृश्यों का मंचन किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

रामलीला में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हेमराज राज व्यास मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए। मुख्यातिथि को रामलीला क्लब की ओर से समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने रामलीला क्लब को 3100 रु की राषि भेंट करते हुए रामलीला के सफल मंचन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने रामायण महाकाव्य में वर्णित जटायु का सीता की रक्षा के लिए प्राण त्याग देना नारी सम्मान का उच्चतम उदाहरण बताते हुए रामलीला से जीवन मूल्यों एवं संस्कारों को सीखने की बात कही। इस दौरान रामलीला क्लब के प्रधान वीरेंद्र कपिल, उप प्रधान महेंद्र, सचिव धीरज शर्मा, निदेशक दुलीचंद चौहान, संगीत निर्देशक भीषंबर लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, प्रबंधक गीताराम एवं रोशनलाल रैना, सलाहकार हेतराम, लोकराज, रमेश, बलवीर, रजनीश, हेतराम आदि मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकंडक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की बात सोशल मीडिया पर अचानक ही चल पड़ी।
अगला लेखचम्बा ! अध्यापक संघ चुराह इकाई की नई कार्य कारिणी का गठन किया गया।