शिमला । जयराम ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने से फिर टली कैबिनेट मीटिंग ।

0
2355
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । प्रदेश मंत्रियों-विधायकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दो दिन से कोरोना के हलके लक्षण नजर आने पर सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, सीएम एक सप्ताह से ही होम आइसोलेट थे और किसी से भी नहीं मिल रहे थे। अब अगले एक सप्ताह से सीएम फिर से आईसोलेट रहेंगे या फिर पांच दिन बाद होने वाले कोरोना टेस्ट पर निर्भर रहेगा कि आईसोलेशन का पीरियड बढ़ाना है या नहीं। लेकिन सीएम के कोरोना संक्रमित होने से अब एक बार फिर से कैबिनेट मीटिंग लटक गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सीएम जयराम ठाकुर के आइसोलेशन में जाने के कारण 9 अक्तूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक पहले ही टल गई थी, लेकिन आज कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से एक बार फिर कैबिनेट बैठक लटक गई है। पहले इसी सप्ताह बैठक होने की संभावना थी। लेकिन अब सीएम के ऑफिस आने का इंतजार किया जाएगा। मुख्यमंत्री को सोमवार को राज्य सचिवालय में आना था, लेकिन उससे पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। यही वजह रही कि सीएम मनाली-लेह मार्ग के बीच दारचा और पलचान में पुल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए अपने आवास स्थित कार्यालय में नहीं आ सके। सीएम वर्चुअन माध्यम से अपने रूम से ही कार्यक्रम में मौजूद रहे, जबकि दिल्ली से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सामरिक महत्व है इन दोनों पुलों का उद्घाटन किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! पुखरी के तुंगली में मकान में अचानक लगी भीषण आग।
अगला लेखचम्बा ! चम्बा जिला के हिमगिरी क्षेत्र के सुखधार में बनी पार्किंग की समस्या।