Khabar Himachal Se

वन्दे भारत मिशन में कार्यरत हिमाचल के अधिकारियों की भूमिका की सराहना !

विदेश मामले मंत्रालय ने वन्दे भारत मिशन में कार्यरत हिमाचल के अधिकारियों की भूमिका की सराहना की है। विदेश मामले मंत्रालय के संयुक्त सचिव रोबर्ट श्टकिंटोंग जो वन्दे भारत मिशन के लिए हिमाचल प्रदेश के समन्वयक भी है, उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची को एक पत्र लिखकर मिशन में राज्य सरकार के कार्य की सराहना की है। इस तरह की प्रशंसा प्राप्त करने वाला हिमाचल देश का प्रथम राज्य है।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्थित उप-आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने समय की आवश्यकता के अनुसार जहाज उतरने, खाड़ी देशों से वापिस आने वाले यात्रियों के लिए यातायात सुविधा व क्वारंटीन सुविधाओं के प्रबंधन के लिए अल्प अवधि सूचना पर निष्ठावान कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि उप-आवासीय आयुक्त के नेतृत्व में आवासीय आयुक्त कार्यालय ने विदेश से लौटे हिमाचलवासियों की सक्रिय मदद के अतिरिक्त उन्हें दिल्ली, अमृतसर और कोचीन में स्थानीय अधिकारियों तक पहंुचने में सहायता प्रदान की।