चम्बा ! चम्बा में चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप ।

0
3510
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिले में चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति के बाद में कोरोना संक्रमित आने से हडकंप मच गया है। कोरोना संक्रमित आए इस व्यक्ति को पुलिस रिमांड के बजाय अब सीधा कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है। संक्रमित के संपर्क में आए गैहरा पुलिस चौकी के 12 पुलिस जवान व एक होमगार्ड क्वारंटीन हो गए हैं। एहतियातन पुलिस चौकी को सैनिटाइज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ग्राम पंचायत प्यूहरा का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस के आरोपी को कूंर धार में धर दबोचा। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 278 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट करने के लिए सैंपल लिया गया लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी चंबा एस अरुल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच कर उससे 278 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी को चंबा स्थित न्यायालय में पेश किया गया था। लेकिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के चलते उसे पुलिस रिमांड के बजाय कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। आरोपी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि गैहरा चौकी में तैनात स्टाफ में तीन जवानों को छोड़ कर शेष 12 लोग व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चम्बा में जलाई 1.902 किलोग्राम चरस।
अगला लेखहिम्कोस्ट द्वारा”वाइल्ड लाइफ एंड इट्स कंजर्वेशन” पर वेबिनार का आयोजन