सुन्नी क्षेत्र में कार्य कर रहे रिवर राफ्टिंगऑपरेटरों के उपकरणों और दस्तावेजों की जांच की।

0
2229
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! शिमला ग्रामीण के सुन्नी में रिवर राफ्टिंग और एडवैंचर स्पोर्टस के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से गठित निरीक्षण टीम ने बुधवार को सुन्नी क्षेत्र में कार्य कर रहै 6 ऑपरेटरों के सभी उपकरणों और दस्तावेजों की जांच की। निरीक्षण टीम में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा के प्रतिनिधि टेक्निकल कमेटी के सदस्य अनिरुद्ध चौहान प्रभारी ट्रैकिंग एवं स्कींग सेंटर नारकंडा, गिमनर सिंह व दीपक ठाकुर, वाटर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र पोंग बांध, रमेश शर्मा तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी जीबी काल्टा, नायब तहसीलदार सत्यपाल शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी कविंदर लाल, एसएचओ जयदेव शर्मा ने तहसील सुन्नी के चाबा गांव में सभी ऑपरेटरों के रिवर राफ्टिंग में उपयोग होने वाली राफ्टों एवं उपकरणों की जांच की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

निरीक्षण में सभी राफ्ट एवं उपकरण सुरक्षा के मापदंडो पर सही पाए गये। निरीक्षण टीम द्वारा ऑपरेटरों को राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। जिला पर्यटन विकास अधिकारी जीबी काल्टा ने बताया की विभाग द्वारा हर साल रिवर राफ्टिंग उपकरणों व दस्तावेजों की जांच की जाती है। निरीक्षण के दौरान कुशाल रैना ऑपरेटर तत्तापानी ट्रैवलर, रमेश शर्मा सतलुज रनर, व्हाइट फ्लावर हॉल, गिरीश शर्मा, देशराज अधीरा ट्रैवलस, उमेश रैन, कुलवंत सिंह आदि शामिल रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! बेख़ौफ़ अवैध खनन कर रहे है रेत माफ़िया।
अगला लेखकुल्लू ! अटल टनल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 30 से भी ज्यादा जवान लगाए !