चम्बा ! आईडी हैकरों ने एक पुलिस के बड़े अधिकारी को बनाया अपना निशाना।

0
2706
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिले में एक बहुत ही रोमांचक वारदात देखने को मिली। आईडी हैकरों ने एक पुलिस के बड़े अधिकारी को ही अपना निशाना बना डाला और फेक फेसबुक आईडी के सहारे इन हैकरों ने उन सभी लोगों से मांगने पैसे मांगने सुरु कर दिए जोकि इन पुलिस अधिकारी को जानने वाले थे। आग की तरह फैली इस बात की भनक जब खुद जब डीएसपी को मिली तो उनके पांव से मनो जमीन ही निकल गई और उन्होंने तुरन्त अपने सभी लोगों को इस बात से आगाह करवाया कि उनकी आई डी हैक हो चुकी है और वह किसी के कहने पर किसी को भी पैसे नहीं दे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यह है डीएसपी राम कर्ण जी,जोकि इससे पहले सलूणी उपमंडल में अपनी सेवाएं दे रहे थे और अभी हल ही में इनका तबादला चम्बा में बतौर डीएसपी विजिलेंस हुआ है। इस बारे डीएसपी विजिलेंस राम कर्ण ने बताया कि हैकरों ने मेरी फेसबुक आई डी को हक कर लिया है और उस फेक आई डी के माध्यम से इन शातिर हैकरों ने मेरे जानने वाले लोगों से पैसे भी मांगना शुरू कर दिया है। डीएसपी विजिलेंस राम कर्ण ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरी फेसबुक आई डी हैकरों ने हक कर ली है और किसी के कहने पर किसी को कोई पैसे न दे और पहले उससे उसकी जानकारी अवश्य ले ले। अब सोचने की बात तो यह इन हैकरों के जाल में पुलिस के बड़े आला अधिकारी आ सकते है तो आदमी इनसे कैसे बच सकता है यह विचार करने ओर ये अब जानने योग्य बात जरूर है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! महीनों से नही आ रहा पानी जलसंस्थान बेपरवाह !
अगला लेखशिमला ! 2 मंडी और 2 धर्मशाला के लिए 4 नई फर्स्ट रिस्पोंडर बाइक एम्बुलेंस लॉन्च की गई !