Khabar Himachal Se

सुन्नी महाविधालय के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ गूगल मीट के जरिए संवाद किया गया !

सुन्नी ! अटल बिहारी वाजपयी महाविधालय सुन्नी के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ गूगल मीट के जरिए संवाद किया गया जिसमें तहसील कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा द्वारा नशाखोरी के कारणों, उसके दुष्प्रभावों व रोकथाम पर चर्चा की गई तथा युवाओं को रचनात्मक गतविधियों से जुड़कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। अभिभावकों से भी आग्रह किया गया कि घर पर बढ़ती उमर के बच्चों के साथ समय-समय पर संवाद करते रहें व घर पर रचनात्मक माहौल का निर्माण करें तथा प्रशासन व पुलिस से इस बारे सहयोग करें।

महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. नीना गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व नशों से दूर रहने की अपील की। इस ऑनलाइन व्याख्यान में महाविद्यालय की प्रो. प्रतिमा कपूर, प्रो. राजेश, प्रो. नीना गौतम, प्रो. सुचित्रा सहित लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।