सुन्नी ! अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0
2016
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! तहसील सुन्नी के कढारघाट में हेल्पेज इंडिया द्वारा क्रियान्वित एसजेवीएन द्वारा प्रायोजित सतलुज संजीविनी सेवा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हेल्प एज इंडिया इकाई सुन्नी के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेम राज मेहता और डॉ बालक राम कश्यप उपस्थित रहे। हेम राज मेहता ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, बजुर्गो और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बजुर्गो की सबसे बड़ी समस्या आर्थिक कमजोरी और अकेलापन है। बजुर्गो के साथ समय बिताये और उनके अनुभवों से सीखन की जरुरत हैे, साथ ही सरकार को जल्द से जल्द ही यूनिवर्सल पेंशन योजना लागु कर, 60 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को पेंशन का हक़दार बनाना चाहिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डॉ बालक राम कश्यप ने कहा कि आज की पीढ़ी अपने संस्कारो को भूलकर पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर अपने बजुर्गो से दूर होते जा रहे है। उन्होने बजुर्गो की देखभाल कर आने वाली पीढ़ी कोे सीख देंने की अपील की। उन्होंने बजुर्गों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सामजिक दुरी, मास्क पहने और साबुन पानी से हाथ बार बार धोने की अपील की। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! हाथरस में युवती के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदो के खिलाफ हो कड़ी कार्यवाई।
अगला लेखबद्दी । पात्र व्यक्तियों तक मुख्यमंत्री रोशनी योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी – सुखराम चौधरी !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]