ऊना ! अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन !

0
1560
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर आज यहां बचत भवन में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे देश की बहुमूल्य धरोहर हैं। जिनके अनुभव का व्यक्ति, परिवार, राज्य, राष्ट्र व विश्व समुदाय को आगे ले जाने में बहुमूल्य योगदान आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार इतिहास को पढ़ने के उपरांत समाज व व्यक्ति भविष्य में इतिहास की घटनाओं से सबक लेता है, उसी प्रकार बुजुर्गों के अनुभव व शिक्षा से भी वर्तमान पीढ़ी पुरानी गलतियों से सबक लेकर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकती है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का अनुभव व आशीर्वाद वर्तमान पीढ़ी को तभी प्राप्त होगा, जब हमारा समाज उन्हें स्वास्थ रख पाएगा और सभी आवश्यक सुविधाएं व पूर्ण सम्मान देगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डीसी ने कहा कि मानव समाज में बुजुर्ग एक ऐसे वटवृक्ष के समान हैं, जो जीवन के संघर्ष में आने वाले संकटों से अनुभव के आधार पर हमें शिक्षित कर, हमारी सुरक्षा करते है। यदि बुजुर्गों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की जाएगी, तभी आने वाली पीढ़ियां उनसे अधिक से अधिक लाभ ले सकेगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग विहीन सभा, समाज में शोभा नहीं देती।
डीसी ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में भी वरिष्ठ नागरिक समाज के प्रति अपने कर्तव्य पालन से पीछे नहीं हटे। उन्होंने इस बात की सराहना की कि वरिष्ठ नागरिकों ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी पेंशन अथवा आय के अन्य स्रोतों से अंशदान दिया। इसके लिए सभी को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्ति जिनकी आय 35,000 रूपये वार्षिक से अधिक न हो, उनको 850 रूपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पैंशन तथा 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वालों को 1500 रूपये पैंशन प्रदान की जा रही है। वर्तमान में जिला ऊना में 60 वर्ष से 69 वर्ष तक की आयु वाले 4198 वृद्धों को 850 रूपये प्रतिमाह तथा 70 वर्ष या इससे ऊपर आयु वाले 23,461 वृद्धों को 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से वृद्धावस्था पैंशन योजना के अंतर्गत पैंशन दी जा रही है। इसके अलावा जिन वृद्धजनों के व्यस्क पुत्रों द्वारा उनका परित्याग कर दिया गया है तथा उनका भरण पोषण करने से इंकार किया जाता है, उन्हें सरकार द्वारा माता-पिता भरण पोषण अधिनियम, 2001 के अंतर्गत 5000 रूपये प्रतिमाह तक भरण-पोषण भत्ता प्रदान करने का अधिकार प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर डीसी ने शीला देवी पराशर (96), रामेश चंदर पाठक (89), रामनाथ भारद्वाज (89), सतपाल शर्मा (88), किशन देव कैलाश (83), मदन ठाकुर (80), सुरेश कुमार ऐरी (59), बहन सबीना (70) और ओंकार चंद शर्मा (68) वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा, बंगाणा तहसील कल्याण अधिकारी चमन लाल, वरिष्ठ नागरिक जीडी वर्मा, देवराज सैणी व मदन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा, बंगाणा तहसील कल्याण अधिकारी चमन लाल, वरिष्ठ नागरिक जीडी वर्मा, देवराज सैणी व मदन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! ईवीएम तथा वीवीपैट भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक निरीक्षण !
अगला लेखऊना ! विद्युत विभाग के अधिकारी लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को निपटाने को प्राथमिकता दें- चौधरी !

सोलन ! एक लाख सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से पुलिस रखेगी...

सोलन , 29 मार्च ! हिमाचल प्रदेश में एक लाख सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पुलिस प्रशासन चुनावों से पहले हर गतिविधी पर रखेगी...