हिमाचल । पांच सौ प्रवक्ताओं और हेड मास्टर को प्रिंसिपल पद पर प्रमोट किया गया ।

0
2583
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल । पांच सौ प्रवक्ताओं और हेड मास्टर को प्रिंसिपल पद पर प्रमोट किया गया है। इन्हें अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है। गौर हो कि सचिवालय में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ और मुख्याध्यापक एवम प्रधानाचार्य अधिकारी संवर्ग संघ का सयुंक्त शिष्टमंडल वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में शिक्षामंत्री गोबिंद ठाकुर से मिला था

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे  ।

HM to Principal

शिष्टमंडल में अध्यापक संघ के संरक्षक विजय गोस्वामी, सलाहकार डॉ कुलदीप अत्री, मुख्याध्यापक प्रधानाचार्य स्वर्ग संघ के राज्य मुख्यालय सचिव जोगिंदर तनवर ,जिला प्रधान रतन वर्मा खेमराज भंडारी,विहारी लाल शर्मा,सुरेश पठानिया आदि शामिल रहे।

शिष्टमंडल ने शिक्षामंत्री से 2 साल से प्रधानाचार्य की पदोन्नति न होने के कारण शिक्षको को हो रहे नुकसान के बारे में अपना पक्ष रखते हुए कहा था की सेकड़ो शिक्षक बिना पदोन्नति ही रिटायर्ड हो रहे और अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति को धरातल पर लागू करने के लिए हेड्स के पद भरना अत्यंत आवश्यक है। जिसे लेकर ये तोहफा आज टीचर्स को मिला है। इस पर संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान का कहना है कि सरकार के समक्ष ये मामला उठाया गया था।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 30 सितम्बर 2020 बुधवार !!
अगला लेखचम्बा ! महिला और बाल विकास विभाग चंबा द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]