सुन्नी ! पंचायत शकरोड़ी में पोषण दिवस का आयोजन किया गया।

0
1623
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना बसंतपुर वृत्त सुन्नी के तहत ग्राम पंचायत शकरोड़ी में पोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं, किशोरियों, एसएचजी के सदस्य, एएलएमएससी के सदस्य, एसएमके की सदस्य गर्भवती धात्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान कला पाल द्वारा की गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर किरण शर्मा ने पोषण आहार, कुपोषण के लक्षण व बचाव तथा महिलाओं व किशोरियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा संतुलित आहार लेकर गर्भवती माताएं अपना और शिशु का ख्याल अच्छे से रख सकती है तथा अंकुरित दालों मौसमी फल सब्जियों और दूध का सेवन नियमित रूप से कर बीमारियों को दूर रखा जा सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी के माध्यम से पारंपरिक व्यंजनों का अधिक से अधिक सेवन करने तथा हर आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका लगाने के लिए जागरूक किया गया। एक हजार सुनहरे दिन पीएमएमवीवाई तथा विभाग की सभी स्कीमों के बारे में बताया गया तथा व्यक्तिगत सफाई व हाथ धोने के तरीके बताए गए। आंगनवाड़ी केंद्र शकरोड़ी में पोषण वाटिका लगाई गई तथा पौधारोपण किया गया। डॉ हितेश द्वारा पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई छह माह तक केवल संतानपान व एनीमिया से रोकथाम की जानकारी दी गई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में गल्बज भी मरीज के परिजनों से मंगवाने पड़ते है !
अगला लेखहिमाचल ! बाबरी मस्जिद केस का सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले का स्वागत – सुरेश कश्यप !