चम्बा ! डलहौजी की सड़कों पर दिखा इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक।

0
2172
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है पिछले कई दिनों से सड़कों पर आवारा पशु देखे जा रहे हैं जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि यह परेशानी करीब 1 साल से लोग झेल रहे है ,लेकिन डलहौजी प्रशासन ने अब लोगों को राहत देते हुए इन आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने की बात कही है जिसके लिए जिला प्रशासन से मंजूरी भी मिल गई है इस गोशाला के बनने से यहां के सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं को उनका आशियाना मिल जाएगा जिसके चलते वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी इन आवारा पशुओं से दिक्कतें पेश आती हैं कई बार ये आवारा पशु गांव में पहुंच जाते हैं और वहां स्थानीय लोगों के खेतों में नुकसान भी करते हैं लेकिन डलहौजी प्रशासन की पहल रंग लाती हुई नजर आ रही है और जल्द ही इस गौशाला का निर्माण हो जाएगा और सभी आवारा पशुओं को इस गौशाला में रखने का प्रावधान डलहौजी प्रशासन द्वारा किया जाएगा,

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं दूसरी ओर डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर का कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर आवारा पशु बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं इसके लिए पशुपालन विभाग भी अपने स्तर पर कार्य कर रहा है और जो आवारा पशु हैं उनके लिए हम जल्द गौशाला बनाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं इसको लेकर माननीय जिलाधीश महोदय के आदेशानुसार हमने स्थान भी देख लिया है जहां गौशाला का निर्माण होगा जब गौशाला बन जाएगी इन आवारा पशुओं से लोगों को निजात मिलेगी और सभी आवारा पशु उस गौशाला में रखे जाएंगे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला 30 सितम्बर 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखसोलन । धर्मपुर में लाभार्थियों को 02 लाख 69 हजार के चैक वितरित !