चम्बा/भरमौर ! भरमौर उपमंडल मे चिन्हित क्लस्टर का निर्माण जल्द पूर्ण करें अधिकारी !

0
1581
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कृषि, बागवानी व पशुपालन से से जुड़े हुए किसानों और बागवानो को बे मौसमी तथा नकदी फसलों की ओर प्रोत्साहन देने के लिए प्रशासन द्वारा चिन्हित क्लस्टर के माध्यम से जोड़ने के लिए कवायद को तेज किया जा रहा|

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शुरुआती दौर में प्रशासन द्वारा 10 चिन्हित क्लस्टर के माध्यम से 100 के करीब किसानों व बाग़वानों को जोड़ा जा रहा है इस कार्य की प्रगति समीक्षा को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कृषि, उद्यान, पशुपालन व खंड विकास अधिकारी, जल शक्ति विभाग के अधिकारी के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शेष तीन क्लस्टर के साथ लोगों को जोड़ने का कार्य 3 अक्टूबर तक पूर्ण करें ताकि समय पर विभिन्न विभागों के कॉम्पोनेंट्स को जोड़कर कार्यों की अलग से डीपीआर तैयार की जा सके |

ग्राम पंचायत रणूह कोठी से 14 किसान का समूह, कुठेड से10 , कुलेठ से 15, चणहोता से 10, घरेड़ से 5, फूलन से 17 और ग्राम पंचायत कुगती से 17 किसानों के समूह को कलस्टर में शामिल किया गया है | शेष गांव तयारी, मलकोता, गोसन व प्रंघाला को भी क्लस्टर में शामिल करने के लिए निर्देश जारी किए |

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि 15 अक्टूबर तक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें ताकि इसकी डीपीआर बनाकर जनजातीय विकास विभाग को अलग से बजट स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जा सके | डीपीआर बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी भरमौर की अगुवाई में संबंधित विभागों के अधिकारियों की समिति भी गठित करने के निर्देश दिए गए |

लोगों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए इस कार्य योजना में एक सौ किसानों व बाग़वानों को मशरूम उत्पादन, मधु पालन, सेब की उन्नत किस्मों के पौध रोपण, बे मौसमी सब्जियों तथा नगदी फसलों, सोलर फेंसिंग, सूक्ष्म सिंचाई योजना, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म खेतों के लिए सिंचाई कूल्हों का निर्माण पोली हाउस व ग्रेडिंग पैकिंग हाउस तथा मेडिसिनल प्लांट लगाने की वृहद योजना पर कार्य किया जा रहा है |

इस कार्य योजना के तहत किसानों व बागवानों को भरमौर में ही नवीनतम तकनीक और प्रशिक्षण हेतु मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं | अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सामुदायिक कृषि की संभावनाओं को भी तलाशने की बात कही |

अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रजनीश ओंकार ने बताया कि भरमौर कस्बे में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए हेलीपैड के पास 1 लाख लीटर का जल भंडारण टैंक जिंक एल्मूनिये प्रीफैबरीकेटेड तकनीक से बनकर तैयार हो चुका है तथा गांव मलकोता में भी 1 लाख लीटर क्षमता वाले जल भंडारण टैंक का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है|

अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग ने बताया कि हड़सर व होली में सीवरेज का कार्य प्रगति पर है | बैठक में विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान एसएस चंदेल, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार व पशु पालन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चम्बा में 15 फिर नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने।
अगला लेखऊना । प्रस्तावित पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की निर्माण साइट का निरीक्षण किया ।