चम्बा ! पांगी मुख्यालय किलाड़ में पशुपालन विभाग ने मनाया विश्व एंटीरेविज दिवस।

0
1524
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पांगी मुख्यालय किलाड़ में पशुपालन विभाग ने विश्व एंटीरेविज दिवस मनाया गया। जिसमें पांगी व आसपास क्षेत्रों से पशुपालकों ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक निदेशक पशुपालन विभाग सुरेंद्र ठाकुर ने एंटीरेविज दिवस के बारे में जानकारी दी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि एंटीरेविज टीका कुतों को लगाया जाता है। इससे कुते पागल नहीं होते हैं। यह टीका पागल कुत्ते से कटने के वाद उन व्यक्तियों और जानवरों को लगाया जाता हैं। उन्होंने ने बताया कोरोना महामारी के कारण घाटी के कम पशुपालकों को इस उपलक्ष पर बुलाया गया।

उन्होंने कहा कुतों को पालने वालों से आग्रह किया जाता है वह अपने पालतू कुतों के एंटीरेविज का का टीका और क्रिमनाशक दवाई अवश्य पिलाएं। इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान विश्व एंटीरेविज दिवस के दिन पालतू कुतों रेविज के टीके लगाए और क्रिमनाशक दवाई पिलाई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल के जिला सिरमौर का एक जवान शहीद !
अगला लेखचम्बा ! हिमाचल प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन।