चम्बा ! आउटसोर्सिंग आधार पर होगा पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में कुकिंग का कार्य।

0
2466
Outsourcing, hr and recruitment business strategy concept. Internet and modern technology.
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा जिला के पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में कुकिंग(खाना बनाने) के कार्य को आउटसोर्सिंग आधार पर किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आउटसोर्सिंग का ये कार्य एग्रीमेंट की तारीख से लेकर 1 वर्ष तक रहेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिन पुलिस थानों और चौकियों में यह कार्य किया जाना है उनमें पुलिस थाना चुवाड़ी, तीसा, किहार, पांगी के अलावा पुलिस पोस्ट चौहड़ा, डलहौजी, बैलून कैंट, बकलोह, सुरंंगानी, संघणी, सिटी चंबा, द्रढा, होली और धरवास शामिल हैं।

सीलबंद निविदाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 12 अक्टूबर तक जमा कराई जा सकती हैं। निविदाएं 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे निविदा कर्ताओं या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी।

विभिन्न शर्तों समेत अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। जिला पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से भी विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एक व्यक्ति के कैन से बरामद की गई 3750 मिलिलीटर अवैध शराब।
अगला लेखभरमौर उपमंडल में जल जीवन मिशन के तहत 9884 नल लगाने का लक्ष्य निर्धारित ।