लाहौल ! प्रधान मंत्री को परोसे जाएंगे लाहुली व्यंजन !

0
1743
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेहमान नवाजी के लिए लाहौल घाटी के लोग तैयारियों में जुट गए हैं ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिला लाहौल स्पीति के सीसु व मनाली के सोलंग नाले में भव्य स्वागत किया जाएगा। सोलंग नाले में कुल्लवी व केलांग में लाहुली संस्कृति अपनी छ्ठा बिखरेगी। सीसू में प्रधानमंत्री के लिए विशेष लाहुली व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही हैं। लाहुली व्यंजन में देसी घी, लाल आलू, काठू से बना चिल्डा,व नमकीन चाय परोसी जाने की व्यवस्था की गई है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से गहरा लगाव रहा है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रहते हुए उन्होंने देव भूमि का भ्रमण किया है ! प्रधानमंत्री का तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए मनाली व लाहौल आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सरकार कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है ! सोलंग नाले में जनसभा होगी ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मनाली व लाहौल नई जगह नहीं है । 3 जून 2002 को केलांग में अटल टनल की घोषणा के दौरान वे हिमाचल प्रभारी के रूप में वहाँ मौजूद थे। अटल टनल के साउथ पोर्टल के लिए सड़क के शिलान्यास के दौरान मनाली के सासे में भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा जिला में एक बार फिर से दिखा “खबर हिमाचल से” की खबर का असर।
अगला लेखशिमला । आईजीएमसी में आज कोरोना से तीन लोगों की मौत ।