बददी की आईएएस मुस्कान का इंडियन फॉरेन सर्विसेज में चयन – 8 अक्तूबर से मसूरी में लेंगीं प्रशिक्षण !

0
2526
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बददी ! औद्योगिक नगर बददी के हाउसिंग बोर्ड के फेस वन में रहने वाली मुस्कान जिंदल का इंडियन फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस) में चयन हुआ है। वह 8 अक्तूबर से मसूरी में प्रशिक्षण लेंगी। सरकार की ओर से उन्हें प्रशिक्षण के लिए पत्र मिल चुका है। मुस्कान जिंदल आईएफएस मिलने पर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यहां पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। मुस्कान बीबीएन की पहली छात्रा है, जिसने प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम चमकाया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

28 जुलाई को मुस्कान जिंदल का दिल्ली में साक्षात्कार था तथा 4 अगस्त को मुस्कान का चयन आईएएस अधिकारी के रूप में हो गया था। अब मुस्कान को अपनी पसंद का इंडियन फॉरेन सर्विस मिल गया है। मुस्कान के पिता पवन जिंदल बददी में अपना हार्डवेयर का बिजनेस करते हैं। तीन बेटियों में मुस्कान दूसरे नंबर पर है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी बीए फाइनल में पढ़ती है। बेटा जमा दो में पढ़ रहा है। बेटी की सफलता से पिता काफी खुश हैं। उनका कहना है कि भगवान ने मेरी बेटी को सब कुछ दे दिया है। उन्हें अपनी बेटी की सफलता पर नाज है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन । पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आई पत्रकार संस्था ।
अगला लेखचम्बा ! सब स्टेशन चनेड के तहत 29 सितंबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति।