जिला किन्नौर में शुक्रवार शाम को फिर एक साथ कोरोना के 9 नए मामले आए !

0
2391
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर ! जिला किन्नौर में शुक्रवार शाम को फिर एक साथ कोरोना के 9 नए मामले आए हैं। जानकारी देते हुए सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने बताया कि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से कोविड 19 के 244 सैम्पल लिए गए थे जिनमें 235 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 9 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सापनी से चार , बटूरी से 1, शारबो से दो रिकांगपिओ से एक व करछम से भी एक नया मामला कोरोना आया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार शाम को जो कोरोना के जो 9 नए मामले आए हैं उन सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक है तथा सभी होम क्वार्टइंन में थे । उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कोठी गांव से 79 सैंपल लिए गए थे जिनमें सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में पॉजिटिव मामलों की संख्या 181 हो गई है जबकि एक्टिव केस 51 है तथा 128 रिकवर हुए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! पुर्नवास के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अत्यंत प्रभावकारी माध्यम – उपायुक्त !
अगला लेखऊना ! लोकल को वोकल करने में मददगार बनेगा ग्रामीण आजीविका केंद्र – वीरेंद्र कंवर !