चम्बा में 35 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत।

0
3588
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिले में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। चंबा शहर के साथ लगते मुगला में 35 वर्षीय व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती किया गया था। किडनी से संबंधित रोग से ग्रसित इस व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे पठानकोट ले गए, जहां बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अब जिला चंबा में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। चम्बा में इस सप्ताह कोरोना ने दो लोगों की जान ली है । इसके अलावा शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 108 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे हैं जिनमें से 102 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जबकि छह कोरोना संक्रमित है। चंबा में शुक्रवार को कुल 7 कोरोना के नए मामले सामने आए जबकि 14 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं ,जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नए मामले में धडोंग मोहल्ला में 55 साल की महिला, भद्रम में 46 साल की महिला तथा 55 साल का व्यक्ति, सपड़ी में 69 वर्षीय महिला, कियानी में 36 वर्षीय तथा चक्लू में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पोजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोविड-19 सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि वहां उनका उपचार शुरू किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि चम्बा में अब तक 787 मामले कोरोना वायरस आमने सामने आए हैं ,जिनमें से 656 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 120 मामले एक्टिव हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा/भरमौर ! सीटू जिला कमेटी ने होली मुख्यालय में किसानों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन।
अगला लेखशिमला ! पुर्नवास के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अत्यंत प्रभावकारी माध्यम – उपायुक्त !