बिलासपुर जिले में आज 28 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।

0
2730
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज 28 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें सेे आईजीएमसी से आई रिपोर्ट में 10 जबकि रैपिड एंटीजन टैस्ट किट के माध्यम से जांचे गए159 सैंपलों में से 18 संक्रमित पाए गए हैं। बिलासपुर में 28 नए संक्रमित आने से कोरोना मरीजों की कुल संख्या 716 हो गई है। वीरवार को आई रिपोर्ट में बिलासपुर शहर के साथ लगते बामटा गांव से 4 वर्षीय बच्चा सहित 27-27, 29, 32 व 47 वर्षीय व्यक्ति, कंदरौर गांव से 10 वर्षीय बच्चा व 15 वर्षीय किशोर, बंदला गांव से 41 वर्षीय व्यक्ति, शहर के रौड़ा सैक्टर से 62 वर्षीय महिला, 21, 22, 31 व 73 वर्षीय व्यक्ति, लखनपुर वार्ड से 67 वर्षीय व्यक्ति, मेन मार्कीट से 21 वर्षीय व्यक्ति, डियारा सैक्टर से 33 वर्षीय महिला, घुमारवीं उपमंडल के तहत बैरी भपराल गांव से 45 व 39 वर्षीय व्यक्ति, बल्लू खरयाला गांव से 45 वर्षीय व्यक्ति, झंडूता उपमंडल के तहत पनोह गांव से 7 वर्षीय बच्चा व 68 वर्षीय व्यक्ति, समोह गांव से 28 वर्षीय व्यक्ति और पलथी गांव से 5 वर्षीय बच्ची, श्री नयनादेवी उपमंडल के तहत झिडिय़ां गांव से 5 वर्षीय बच्चा व 32 वर्षीय व्यक्ति, संधोटी गांव से 25 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।सभी मामलों की पुष्टि सी एम ओ प्रकाश दरोच ने की है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! सांसद किशन कपूर ने केंद्र से भांदल पंचायत में मोबाइल टावर लगाने का किया अनुरोध।
अगला लेखबिलासपुर । एक 13 वर्षीय लड़के की करंट लगने से मौत !