सुन्नी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप पर सेमिनार का आयोजन !

0
1995
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! अटल बिहारी वाजपयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं हिमाचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित रहे, उनके साथ रूसा के परियोजना अधिकारी डॉ बलबीर पटियाल भी उपस्थित रहे। सेमिनार में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नीना गुप्ता सहित महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर व आसपास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक व अन्य लोगों ने भाग लिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार द्वारा 8 सितंबर से शिक्षा नीति को लागू किया गया है। जिसके लिए एक टास्क फोर्स बनाकर शिक्षा नीति के बारे में लोगों को जानकारी दे कर जागरूक किया जा रहा है तथा लोगों से शिक्षा नीति के प्रारूप के संबंध में सुझाव लेकर इसे क्रियान्वित करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल से उच्च शिक्षा तक शिक्षा नीति में बदलाव किए गए हैं। शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी एजुकेशन, एक्टिविटी आधारित होगी तथा छठी से आठवीं कक्षा तक शिक्षा में व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे, जिसके बाद नौवीं से बारहवीं तक शिक्षा प्रणाली बहुविषयक होगी तथा आगे कॉलेजों में भी शिक्षा का प्रारूप बहुविषयक ही रहेगा। सेमिनार के अंत में उपस्थित लोगों द्वारा शिक्षा नीति में सुधार के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए तथा प्राचार्य डॉ नीना गुप्ता ने सेमिनार में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! जल्द शुरू होगी गुन्नू घराट उठाउ पेयजल योजना, टिकरी- शक्ति देहरा संपर्क सड़क लोगों को समर्पित।
अगला लेखराज्यपाल ने जनजातीय लोगों के पलायन को रोकने के लिए विशेष योजना बनाने पर दिया बल !