शिमला ! एबीवीपी ने चौथे सेमेस्टर के छात्रों की मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा !

0
2019
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विधि विभाग के चौथे सेमेस्टर के छात्रों की मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा । इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि 21 तारीख को विधि विभाग के चौथे सेमेस्टर की बैंकिंग लॉ की परीक्षा थी जिसमें नए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्र आया था , हालांकि यह नया पाठ्यक्रम सिर्फ दूसरे सेमेस्टर तक ही लागू हुआ है जिस वजह से छात्रों की नए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्र का तीसरा -भाग पाठ्यक्रम में नहीं था ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी कि बैंकिंग लॉ के पेपर में छात्रों को तीसरे भाग की ग्रेस मार्क्स दिए जाएं। सिर्फ इतना ही नहीं विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित अनेकों परीक्षा केंद्रों में इसी पेपर का पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्र दिया है इसलिये विद्यार्थी परिषद ने साथ ही साथ यह मांग भी रखी कि जिन छात्रों ने पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर दिया उनका मूल्यांकन उसी के आधार पर किया जाए । विशाल वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण एक ही सत्र के छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के हिसाब से परीक्षा देनी पड़ी इसलिये जिन छात्रों ने नए पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा दी उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाएं और जिन्होंने पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा दी उनका मूल्यांकन उसी आधारबपर किया जाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर में पोषण अभियान के तहत खंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित।
अगला लेखआपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों से जानमाल की क्षति को कम किया जा सकता है- सुरेश भारद्वाज !