बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के 2 कर्मियों सहित 14 कोरोना पॉजिटिव !

0
1656
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर जिला में मंगलवार को 148 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट किए गए, जिनमें से 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में सीएमओ कार्यालय का एक 37 वर्षीय कर्मचारी, क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत 57 वर्षीय आईसीटीसी काऊंसलर, बिलासपुर शहर की मेन मार्कीट से 51 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं शहर की आई पी एच कालोनी से 16 वर्षीय युवक, घुमारवीं के बजोहा गांव से 66 वर्षीय व्यक्ति, लैहड़ गांव से 36 वर्षीय व्यक्ति, नयनादेवी उपमंडल के गरा भगेड़ी गांव से 26 वर्षीय महिला, झंडूता उपमंडल के जेहड़ी गांव में 33 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय महिला, 78 वर्षीय व्यक्ति व 66 वर्षीय महिला, पलथीं गांव से 35 वर्षीय महिला व 9 वर्षीय बच्चा शामिल हैं। अब जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 671 हो गई है।मामलों की पुस्टि सी एम ओ प्रकाश दरोच ने की है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहमीरपुर ! विश्व हिंदू परिषद द्वारा भक्त शिरोमणि ध्यानु भगत की समाधि पर की गई कार सेवा – अनिल शर्मा !
अगला लेख!! राशिफल 23 सितम्बर 2020 बुधवार !!