सुन्नी ! सोमवार को नगर पंचायत में स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0
1983
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! शहरी विकास विकास निदेशालय हिमाचल प्रदेश की स्वच्छता विशेषज्ञ टीम द्वारा सोमवार को नगर पंचायत सुन्नी में स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम के सदस्यों ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों, अधिकारी व कर्मचारियों को शहर में स्वच्छता संबंधी विषय पर अहम जानकारी दी तथा नगर पंचायत को स्वच्छ रखने के टिप्स दिए। विशेषकर सफाई कर्मचारियों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग लेने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित किया। निदेशालय की टीम द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर उसमें नगर पंचायत के प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ग्रुप के सदस्य सफाई संबंधी सुझाव, शिकायत या नगर में गंदगी फैलाने वालों की वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं ताकि एेसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत सचिव एवं तहसीलदार देव पाल चौहान, नगर पंचायत अध्यक्षा श्यामा देवी, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, सदस्य गीता शर्मा, सत्या शर्मा, मीरा देवी, निशा गुप्ता, नरेश राय, जितेंद्र सिंह, धनंजय गुप्ता, कनिष्ठ सहायक हिमेश पाल, कनिष्ठ अभियंता अक्षय शर्मा, सामुदायिक प्रबंधक पूनम, इंद्रा देवी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! ओखरु में हिन्दी पखवाडा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन !
अगला लेखचम्बा ! चंबा में सात व आठ वर्षीय मासूम सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने।