राजगढ़ ! 12 लोगो के सेम्पल की जाँच की गई जिनमे 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

0
2406
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सिरमौर ! राजगढ़ में कोरोना की रफ्तार में लगातार इजाफा होता जा रहा है और सोमावर को इस सप्ताह की शुरुआत में ही 4 कोरोना संक्रमण मामले सामने आ गए। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को पिछले 10 दिन में तीसरी बार सील करना पड़ गया है। सोमवार को रेपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 12 लोगो के सेम्पल की जाँच की गई जिनमे 4 पॉजिटिव पाए गए। 4 लोगो में नौहराधार क्षेत्र के चोकर भंगाड़ी का एक वेटनरी चिकित्सक भी शामिल है जोकि सोमवार को ही टेस्ट करवाने राजगढ़ आया था। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग राजगढ़ में कोविड ड्यूटी पर कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अन्य दो मामले शनिवार को नगर पंचायत राजगढ़ की पोजिटिव पाई गई महिला कर्मचारी के प्राथमिक सम्पर्क से थे। यह महिला अपने बेटे सहित शनिवार को पॉजिटिव पाई गई थी और सोमावर को उसका पति व् बेटी भी पॉजिटिव पाए गए। पिछले सप्ताह में भी राजगढ़ में 7 मामले पोजिटिव पाए गए थे और आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उपमंडल राजगढ़ के अब तक 22 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डा० नवीन कश्यप ने बताया कि सोमावर को 12 लोगो के टेस्ट राजगढ़ में किए गए जिनमे एक नौहराधार क्षेत्र व् तीन राजगढ़ क्षेत्र के लोग संकर्मित पाए गए। चारो लोगो को होम आईसोलेट कर दिया गया है। अस्पताल को फ़िलहाल मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान आपातकालीन सेवाए जारी रहेगी। डॉ नवीन कश्यप ने राजगढ़ क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है की अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे कहीं भी आते जाते समय फेस मास्क का प्रयोग जरुर करे अपने हाथो को बार बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ़ करे और भीड़ भाड वाले जगहों पर जाने से परेहज करे। हो सके तो बिना काम से अपने घरो से बाहर न निकले।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! कृषि विज्ञान केन्द्र कण्डाघाट द्वारा किचन गार्डन और न्यूट्री गार्डन की कि व्यवस्था की गई !
अगला लेखडॉ. राजीव सैजल 22 सितम्बर को मंडी में कोरोना से बचाव को लेकर उठाए कदमों की समीक्षा करेंगे।