चम्बा ! लुड्डू के युवाओं ने कोरोना महामारी के चलते लुड्डू गांव व आसपास के क्षेत्रों में सैनेटाइज किया।

0
1614
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! ग्राम पंचायत लुड्डू के युवाओं ने रविवार को वैश्विक महामारी करोना के चलते पंचायत के  लुड्डू  गांव व आसपास के क्षेत्रों में सैनैटाइज किया। इस मौके पर लोगों को भी कोरोना के बारे में जागरूक किया। युवाओं ने पंचायत घर ,स्थानीय रास्ते, पेयजल स्त्रेात, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी , लोकमित्र केंद्र ,स्थानीय बाजार की दुकानों को सेनेटाइज किया। इस मौके पर रमेश शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व भर में तबाही मचा रहा हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दिन प्रतिदिन दिन पूरे भारत में करोना से संक्रमित मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है। इस महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को ऐतिहात बरतना बहुत ही जरूरी है। आपदा की इस घड़ी में हम सब भारतीय युवा शक्ति को प्रशासन के साथ मिलजुल कर कार्य करना चाहिए।

यही सभ्य नागरिक की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने गांव में इसके बाद भी हर माह में एक बार दोबारा से पूरे गांव को सेनेटाइज करेंगे। अपनी पंचायत के अन्य गांवों के युवाओं को भी इस प्रकार के समाजिक कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। युवा शक्ति ही सबसे बड़ी ताकत हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! ढली स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया – विक्रम ठाकुर !
अगला लेखसोलन ! नौणी विवि को मिली 25 करोड़ रुपये की आईसीएआर परियोजना, स्नातक स्तर की शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]