मंडी ! ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के लिए 22 सितम्बर को जंजैहली आएंगे राकेश पठानिया।

0
1581
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के लिए 22 सितम्बर को जंजैहली आएंगे । यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि वन मंत्री 22 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जंजहैली में ईको पार्क का निरीक्षण करेंगे और क्षेत्र में ईको टूरिज्म संभावनाओं का पता लगाएंगे। उनका रात्रि विश्राम थुनाग विश्राम गृह में होगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वन मंत्री 23 सितम्बर को नाचन विधानसभा में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास और लाकार्पण करेंगे। वे प्रातः 9.30 बजे वन विश्राम गृह चैल चौक के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास, 10.30 बजे मंझागन स्थित छपराहन में फुट ब्रिज, छपराहन में वन रक्षक हट्ट का शिलान्यास और आयुर्वेदिक औषधालय का उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर बाद तूना में फुट ब्रिज, जहल और मछरोट में वन रक्षक हट्ट के शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त उनका धर्मशाला प्रस्थान का कार्यक्रम है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसराज घाटी ! सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से खुश और समृद्ध हो रहे है सराज के किसान !
अगला लेखचम्बा ! चम्बा में कोरोना से एक और मौत, 16 नए और पॉजिटिव मामले आए सामने।