चम्बा ! चम्बा में 8 नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने।

0
2403
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला चम्बा में शुक्रवार को 8 और व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं। 17 सितंबर को जांच के लिए आरटी पीसीआर लैब में भेजे गए 191 सैंपलों में से 189 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।जबकि दो सैंपल जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। चुवाड़ी क्षेत्र के गांव गाहर का 43 वर्षीय पुरुष,ग्राम पंचायत बकलोह का 42 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित निकला है। मैडीकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन 45 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। सलूणी उपमंडल के गांव कमली का रहने वाला 74 वर्षीय पुरुष भी कोरोना संक्रमित निकला है।, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर उपचार के लिए डीसीएचसी डलहौजी रेफर कर दिया है। इसके अतिरिक्त बनीखेत गांव का 48 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी, सुरंगाणी गांव की 54 वर्षीय महिला, ग्राम पंचायत मसरूंड की 36 वर्षीय महिला और गांव कियूना का 54 वर्षीय पुरुष भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! 12 रूटों पर 20 सितम्बर से रात्रि बस सेवा आरम्भ की जाएंगी – बिक्रम सिंह !
अगला लेखचम्बा ! एलएंडटी मशीन लेकर जा रहे एक चलते ट्राले में लगी आग।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]