चम्बा/सलूणी ! सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना ने खोली पब्लिक लाइब्रेरी।

0
4041
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कहते हैं कि दिल मे कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो कोई भी दीवार आड़े नही आ सकती, जी हां यही कारनामा कर दिखाया है आजकल सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना ने।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

किरण भडाना युवा आईएएस अधिकारी है और उन्होंने युवाओं के लिए बेहतरीन प्रयास करते हुए पब्लिक लाइब्रेरी खोल दी है क्राउडफंडिंग के माध्यम से पैसा इकट्ठा किया गया इसमें सभी लोगों ने अपना काफी सहयोग दिया खासकर युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसके चलते सलूणी में पब्लिक लाइब्रेरी खुलने के बाद अब दूरदराज इलाकों के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इस लाइब्रेरी का रुख करने लगे हैं जाहिर सी बात है कि पहले युवाओं को सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए धर्मशाला और शिमला का रुख करना पड़ता था जिसके चलते युवाओं को काफी खर्च करना पड़ता था हालांकि कई युवा ऐसे थे जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए शिमला धर्मशाला नहीं जा सकते थे लेकिन उनके पास हुनर की कोई कमी नहीं होती थी सलूनी प्रशासन की यह पहल रंग लाई और उन्होंने युवाओं को सलूनी मुख्यालय पर ही पब्लिक लाइब्रेरी खोलकर उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य पुस्तकें रखी है जहां ग्रामीण इलाकों के युवा लाइब्रेरी का इस्तेमाल बखूबी कर रहे हैं इससे जहां एक तरफ ग्रामीण इलाकों की प्रतिभा को बाहर निकालने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ कई युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर देश और प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन कर सकेंगे, हालांकि वह युवा भी इसमें शामिल है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए धर्मशाला और शिमला में रह रहे थे लेकिन अब उन्हें घर द्वार लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से वे लोग सलूणी में ही तैयारी कर रहे हैं,

वहीं दूसरी और युवकों और युवतियों परविंदर कुमार ,अनिल कुमार ,दिनेश कुमार ,शेल्जा ,अंजला शर्मा ,का कहना है कि हमें इससे पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए लाइब्रेरी का रुख धर्मशाला और शिमला की और करना पड़ता था जिसके चलते हमें तो आप ही खर्चा भी उठाना पड़ता था लेकिन अब सलोनी में सलोनी प्रशासन की और से और युवाओं के सहयोग से पब्लिक लाइब्रेरी खुल गई है जिसके चलते अब हम लोग यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं इसके लिए हम सलूणी प्रशासन का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिनके प्रयास रंग लाया और युवाओं को घर लाइब्रेरी में तैयारी करने का मौका मिल रहा है।

सलूणी की एसडीएम किरण भडाना का कहना है कि हमने सलूणी में पब्लिक लाइब्रेरी लोगों और युवाओं के सहयोग से खुली है इसके लिए हमने क्राउडफंडिंग के माध्यम से पैसा इकट्ठा किया और कई प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके लाई गई हैं जहां पहले युवाओं को लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने के लिए धर्मशाला शिमला चंबा इत्यादि का रुख करना पड़ता था अब युवाओं को सलूणी में ही यह सुविधा हमने देने का प्रयास किया है हम चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा जिनमें काफी हुनर होता है वह लाइब्रेरी का इस्तेमाल करते हुए प्रतियोगी की परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें इसके अलावा हमने तेलका और सुंडला में भी पब्लिक लाइब्रेरी खोलने की बात करी है और जल्द ही इसका लाभ युवाओं को मिलने वाला है हमारा प्रयास है कि अगर इस तरह की लाइब्रेरी हर क्षेत्र में खुलती हैं तो युवाओं को बेहतरीन मौका मिल सकता है जो अपने सपनों को साकार कर सकते हैं

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज अब आमने सामने।
अगला लेखशिमला । सीटीओ माल रोड से शिमला क्लब के बीच साइकिल चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध – उपायुक्त ।