बिलासपुर जिला में बुधवार को भी कोरोना के 18 मामले और पॉजिटिव पाए गए !

0
2091
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर जिला में बुधवार को भी कोरोना के 18 मामले और पॉजिटिव पाए गए । जानकारी के अनुसार 9 मामले पिछले कल के 20 सैंपलो में से आए हैं ।जो झंडूता विधानसभा क्षेत्र से संबंधित हैं। इनमें 7 मामले हाई रिस्क कॉन्टैक्ट के हैं। इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था। ये सभी गांव फटोह, डाकघर बड़ागांव, तहसील झंडूता से हैं। इनमें 3 बच्चे (2, 4 और 10 वर्ष) 30, 35, 23 व 65 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। वहीं 2 मामले झंडूता तहसील के गांव सर्गल, डाकघर बरठीं के हैं। इनमें 32 वर्षीय व्यक्ति और 3 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांच गए 106 सैंपलों में से 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 4 मामले हाऊस नंबर 19सी ओयेल बिलासपुर शहर के हैं, जिनमें 17 वर्षीय युवती, 9वर्षीय बच्चा, 41 वर्षीय व्यक्ति व 17 वर्षीय युवती शामिल है जबकि 3 मामले गांव नेरास, डाकघर स्मोह, तहसील झंडूता के हैं जिनमें 18, 68 व 25 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। वहीं 2 मामले रोड़ा सैक्टर बिलासपुर के हैं, जिनमें 38 वर्षीय व्यक्ति व 45 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए हैं। मामलों की पुष्टि सी एम ओ प्रकास दरोच ने की है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी !
अगला लेखप्रदेश के मंडी जिला में बुधवार को 48 नए मामले सामने आए !