प्रदेश के मंडी जिला में बुधवार को 48 नए मामले सामने आए !

0
2208
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

प्रदेश के मंडी जिला में बुधवार को 48 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ऊना जिला में 30 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शिमला में सामने आए 48 मामलों से रैपिड एंटीजन टैस्ट के 28, ट्रूनेट के 6 और आरटीपीसीआर के 14 मामले हैं। जानकारी के अनुसार इनमें एमएच के 2, रोहड़ू के 4, आईजीएससी के 2, कुफ्टाधार के 3, सुन्नी, सिमिट्री संजौली, बीसीएस, मल्याणा, ठियोग, मशोबरा व ननखड़ी के 1-1, विकासनगर के 5, खलीणी के 3, कसुम्पटी के 2, जुब्बल कोटखाई के 9, टिक्कर के 4, रामपुर के 5 मामले जबकि 1 मामला झंडूता बिलासपुर, 1 सुंदरनगर व 1 मामला कुल्लू का शामिल है। रामपुर में पॉजिटिव पाए गए लोगों में विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता व एसएचओ रामपुर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एसएचओ रामपुर का परसों रामपुर में ही रैपिड एंटीजन टैस्ट करवाया गया लेकिन रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी। दोबारा आरटीपीसीआर टैस्ट के लिए शिमला सैंपल भेजे गए फिर भी रिपोर्ट मे परिणाम स्पष्ट नहीं हुआ। आज दोबारा से जांच के बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनके साथ एक हैड कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वर्तमान में ये दोनों क्वारंटाइन में थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर जिला में बुधवार को भी कोरोना के 18 मामले और पॉजिटिव पाए गए !
अगला लेख!! राशिफल 17 सितम्बर 2020 वीरवार !!