चम्बा ! पुल के निर्माण कार्य के पूरा न होने की बजह से ग्रामीणों को करना पड़ रहा दिक़्क़तों का सामना।

0
2532
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा मुख्यालय के साथ लगते भड़ियाँ गांव के मार्ग पर रावी नदी के ऊपर बने पुल के निर्माण कार्य को शुरू हुए करीब 2 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन कार्य को पुरा न किए जाने की वजह से यहां के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पुल निर्माण का कार्य चलाया गया था। उस समय यहां सड़क टूट चुकी थी और दोनों तरफ की गाड़ियां इधर-उधर फस गई थी। कितना समय बीत जाने के बाद भी वह गाड़ियां अभी तक दूसरे छोर पर फंसी हुई है। हालांकि विभाग द्वारा पैदल चलने का मार्ग तो बना दिया गया था। लेकिन गाड़ियां अभी वही की वही फंसी हुई है वाहन मालिकों को उनके सर्विस कराने में भी दिक्कत हो रही है। इतना समय बीत जाने पर उनकी गाड़ी भी खराब होने के कगार पर पहुंच गई है यहां के स्थानीय लोगों को सड़क टूटने की वजह से सर पर सामान उठाकर पैदल अपने गांव जाना पड़ रहा है। अगर कोई बीमार होता है तो उसे पीठ पर उठाकर हॉस्पिटल इलाज के लिए लाना पड़ रहा है कई बार यहां के ग्रामीण लोग इस सड़क को सुचारु करने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से यहां पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था। तब से यहां से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ियां दूसरी तरफ फंसी हुई है और काफी समय हो चुका है और अब वह खराब होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में रास्ता टूटने की वजह से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। सामान को भी पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि किसी को दिक्कत ना हो।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! 414 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।
अगला लेखसुन्नी ! थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं शुरू !