चम्बा ! ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को नही मिल पा रहा सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ।

0
2109
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा जिला में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं जिनको सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।वहां के ग्रामीण इन योजनाओं से कोसों दूर दिख रहे हैं। हालांकि सरकार हर साल लोगों की विकासात्मक योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और वहां के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सुस्त रवैया की वजह से वह योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं। ग्राम पंचायत भुनाड़ के गांव भुनाड के रहने वाले राकेश कुमार जो पिछले कई सालों से इन योजनाओं से वंचित रह रहे हैं उन्हें ना तो उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा मिल पाया है और ना ही किसी आवास योजना के तहत अनुदान राशि मिल पाई है। जिसकी वजह से उन्हें काफी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। वह अपने पुराने मकान में ही अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। वहां के अधिकारियों को चाहिए कि जिन जिन क्षेत्रों में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाएं पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पाती हैं वहां के पंचायत प्रतिनिधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि इन योजनाओं का लाभ उन सभी लोगों तक पहुंच पाए जो इनके सही हकदार हैं। राकेश की तरह बहुत से ऐसे ग्रामीण हैं जिन्हें अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ नहीं मिल पाया है । उन्होंने कहा कि जो सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए योजना चलाई जा रही है उसमें भी उन्हें कोई फायदा नहीं दिया गया है और साथ ही उन्हें आवास योजना के तहत भी कोई लाभ नहीं मिला है । उन्होंने कहा कि हमारे गांव में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इन योजना को कोई लाभ नहीं मिल पाया है वह कई बार इस के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के पास गए लेकिन उनके द्वारा उन्हें आश्वासन ही दिया जाता रहा है। उन्होंने इल्जाम लगाते हुए कहा कि योजनाएं जो गरीबों के लिए नहीं दी जा रही हैं वह पंचायत प्रतिनिधि के तृतीय और अमीर लोगों को दी जा रही हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें भी सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए ताकि वह भी अपने बाल बच्चों के साथ चैन से रह पाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल !अटल टनल का उद्घाटन नार्थ पोर्टल मे करने की उठी मांग – राजेंद्र बौद्ध !
अगला लेखधर्मशाला ! द्रोणाचार्य कॉलेज के छात्रों ने एडीसी कांगड़ा के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा !