हिमाचल । बीते कल रविवार को प्रदेश में 326 नए कोरोना मामले सामने आए !

0
2382
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल । बीते कल प्रदेश में 326 नए मामले सामने आए हैं । कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। बीते कल जिला सोलन में सबसे अधिक 97 मामले दर्ज किए गए हैं। जिला कांगड़ा से 47 मामले, मंडी से 45 मामले, ऊना से 38 मामले, जिला सिरमौर से 54 मामले, राजधानी शिमला से 21 मामले, जिला बिलासपुर से 19 मामले जिला कुल्लू से सात मामले, जिला चंबा से पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हालांकि प्रदेश में 152 लोग ठीक होकर रह गए हैं। जिसमें जिला बिलासपुर से 8, कांगड़ा से 41, कुल्लू से 2, राजधानी शिमला से 2, सिरमौर से 41,सोलन से 58 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 58 लोग जिला सोलन से स्वस्थ हुए हैं लेकिन सबसे ज्यादा मामले भी बीते कल 97 लोग दर्ज किए गए हैं। जिला कुल्लू में कैच कंपनी के 5 मामले सामने आए हैं। हालांकि पहले फरमण्डा कंपनी के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी तरह जिला ऊना में 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संतोषगढ़ के एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसी तरह बीते कल तीन मौतें दर्ज की गई हैं जिसमें दो आईजीएमसी में, जो कि जिला सोलन के रहने वाले थे और एक कांगड़ा में महिला की मौत हुई है। सोलन के 51 वर्षीय जीतू जोकि बद्दी के रहने वाले थे उनकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। दूसरी सोलंकी अरूणा खुराना की मौत हुई है यह भी 1 सितंबर को शिमला रेफर की गई थी और बीते कल इनकी मौत हो गई।

इसी प्रकार प्रदेश में 79 मौतें दर्ज की गई हैं। 42 मौतें इसी महीने प्रदेश में हुई हैं। जिला शिमला में 25 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें दो रोहडू से, तीन कोटखाई से, 4 मिलिट्री हॉस्पिटल से, एक पवाबों से, एक युएस क्लब से, दो समिस्ट्री संजौली से, एक आईएमसी से,एक न्यू शिमला से, एक व्यक्ति सोलन से शिमला कोरोना संक्रमित, दो नाहन से शिमला आ कर कोरोना पोजटिव पाए गए हैं। एक चंबा से शिमला आया। यह सभी मामले सीधे संपर्क से कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस तरह राजधानी शिमला में कुल 609 मामलों में 266 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसी प्रकार कुल 9562 मामलों में 3371 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 14 सितम्बर 2020 सोमवार !!
अगला लेखजिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]