हिमाचल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 445 नए मामले सामने आए !

0
3093
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 445 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी जिला में 91, कांगड़ा में 87, सोलन में 61, ऊना में 58, सिरमौर में 48, शिमला में 43, बिलासपुर में 35, चंबा में नौ, हमीरपुर में छह, किन्नौर में पांच और कुल्लू में दो मामले सामने आए हैं। राज्य में नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या अब 9229 तक पहुंच गई है, इनमें से 5947 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं। बावजूद इसके अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3194 है। राज्य में कोरोना संक्रमण से 71 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शनिवार को 123 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच को लिए सैंपल की बात करें, तो शनिवार को कुल 2394 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें कांगड़ा जिला में 813 सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर के 247, चंबा के 107, हमीरपुर के 49 सैंपल लिए थे, जबकि लाहुल से कोई भी सैंपल नहीं लिया गया है। वहीं, किन्नौर के पांच, कुल्लू के 60, मंडी के 374, शिमला के 96 सिरमौर के 82, सोलन के 264 और ऊना के 225 सैंपल लिए गए हैं। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सोलन जिला में सबसे ज्यादा 2072 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके हैं।

इनमें से 706 अभी भी एक्टिव है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 1433 कोरोना संक्रमित है। इनमें से 571 का इलाज चल रहा है। सिरमौर जिला में 1195 मरीज हैं, इनमें 286 उपचाराधीन है। इसके अलावा हमीरपुर जिला में 734 कोरोना संक्रमित है, इनमें 169 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 803 मरीजों में से 316 अभी भी उपचाराधीन है। मंडी में 763 कोरोना संक्रमित है, इनमें से 369 कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन है। शिमला जिला में कुल मरीज 583 है, इसमें 242 एक्टिव है। चंबा में 627 कोविड मरीज है, इनमें से 178 एक्टिव मरीज है। बिलासपुर में 496 संक्रमित हैं। इनमें 183 उपचाराधीन है। कुल्लू में 383 पॉजिटिज केस आ चुके हैं। इनमें 119 का उपचार चल रहा है। किन्नौर में कुल 121 मरीजों में से 44 एक्टिव है। लाहुल जिला में कोरोना संक्रमण के 19 मामले आ चुके हैं। इनमें से आठ ठीक चुके हैं, जबकि 11 का उपचार चल रहा है।

कोरोना के अब तक

कुल सैंपल 244213
कुल नेगेटिव 233647
कुल पॉजिटिव 9229
ठीक हुए 5947
पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 15
उपचाराधीन 3194
कोरोना से मौत 71

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 13 सितम्बर 2020 रविवार !!
अगला लेखचम्बा/बाथरी ! मटियाना गांव के लोगों ने की मिसाल कायम।