भरमौर ! घरेड़ में अवैध निर्माण करने व वन कटान पर की शिकायत।

0
2103
Complaint red stamp text on white
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भरमौर क्षेत्र के घरेड़ पंचायत में एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण तथा पेड़ कटान करने पर डीएफओ भरमौर को शिकायत पत्र लिखा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

घरेड़ पंचायत के प्रधान मिलाप सिंह ने शिकायत पत्र में बताया कि पंचायत के  पंजसेई  गांव में एक व्यक्ति ने वन विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य शुरू किया है। इसका साथ उसने आसपास के जंगल में पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है।

प्रधान ने बताया कि इस बारे में पंचायत ने व्यक्ति को ऐसा न करने के लिए भी कहा लेकिन उक्त व्यक्ति अपनी मनमानी से कार्य कर रहा है ।जहां उसने अवैध निर्माण का कार्य शुरू किया है वहां 100 से 150 वर्ष पुराने वृक्ष हैं। जिन्हें धार्मिक परंपरा के अनुसार पूजा जाता है

मान्यता है कि यहां नाग देवता वास करते हैं जो कि गांव की पैतृक धरोहर है। जिसे नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग से व्यक्ति के खिलाफ जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा/चुराह ! चुराह भाजपा महिला मोर्चा ने कंगना रनौत के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान।
अगला लेखबिलासपुर । पशुओं के लिए गौ सदनों के माध्यम से रखरखाव लिए कटिबद्ध – राजेन्द्र गर्ग !