बिलासपुर कोरोना के 12 नए मामले सामने आए ।

0
1911
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में कोरोना के हर दिन मामले सामने आ रहे हैं आज भी कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। बिलासपुर में पॉजिटिव आए 12 लोगों में से 5 मामले बिलासपुर के रोड़ा सैक्टर के हैं। ये सभी हाई रिस्क कॉटैक्ट के में थे । जिनमें 42, 63, 45, 60 और 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा हाई रिस्क कॉन्टैक्ट में गांव थोरू डाकघर जुखाला बिलासपुर का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है। इस व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया गया था। वहीं लुधियाना से लौटा गांव भपीयार तहसील घुमारवीं का 67 वर्षीय व्यक्ति जोकि इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में था। कोलकाता से आया घुमारवीं का 23 वर्षीय व्यक्ति एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था। वहीं एंटीजन रैपिड टैस्ट में घुमारवीं क्षेत्र के गांव हरकुक्कर से 31 व 29 वर्षीय और 32 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि गांव ग्यूलेहड़ा चांदपुर बिलासपुर का 51 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है।मामलों की पुष्टि सी एम ओ प्रकाश दरोच ने की है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखपांवटा ! भूमिगत सिंचाई नहर के निर्माण पर 3 करोड रूपये की राशि व्यय की जाएगी – सुखराम चौधरी !
अगला लेखचम्बा ! 2.8 चिटे के साथ पकड़ा युवक।