हिमाचल ! लोक निर्माण विभाग ने 302 बेलदार को वर्क इंस्पैक्टर पद पर पदोन्नति दी !

0
6189
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल ! लोक निर्माण विभाग ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर 302 बेलदार को कोविड काल में पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन्हें वर्क इंस्पैक्टर पद पर पदोन्नति दी गई है। अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखने वाले बेलदारों को 5 श्रेणी में विभाजित करके प्रमोशन दी गई है। पहली श्रेणी में दसवीं पास वो बेलदार शामिल हैं, जिन्हें 20 साल के सेवाकाल के बाद प्रमोशन दी गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दूसरी श्रेणी में 12वीं पास के साथ 15 साल की नौकरी वाले, तीसरी श्रेणी में मेट की नौकरी के साथ 8 साल का सेवाकाल, चौथी श्रेणी में स्नातक व स्नातकोत्तर के साथ बेलदार के तौर पर 10 साल का सेवाकाल तथा पांचवीं श्रेणी में सर्वेयर और ड्राफ्ट्समैन का डिप्लोमा वाले 5 साल के सेवाकाल वाले बेलदारों को वर्क इंस्पैक्टर बनाया गया है। ज्यादातर पदोन्नत वर्क इंस्पैक्टर को उनके स्थानीय क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। 25 किलोमीटर के रेडियस से बाहर तैनाती पाने वाले वर्क इंस्पैक्टर टीए के लिए क्लैम कर सकेंगे। पदोन्नति के बाद इन्हें 5910-20200 प्लस 1900 ग्रेड-पे मिलेगा। इन्हें रिलिव व ज्वाइनिंग देने से पहले कंट्रोलिंग ऑफिसर को इनके दस्तावेज जांचने होंगे। पदोन्नत किए गए वर्क इंस्पैक्टरों को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! चिंतपूर्णी मंदिर को खोलने से पहले तैयारियों का जायजा लिया – उपायुक्त !
अगला लेखबिलासपुर ! भराड़ी पुलिस ने 7.10 ग्राम चरस के साथ पकड़ा युवक ।