हमीरपुर ! क्लर्क (पोस्ट कोड 746) पद की दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

0
2631
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर ! हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने क्लर्क (पोस्ट कोड 746) पद की दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 93 पदों को भरने के लिए यह भर्तियां एलडीआर के तहत की जा रही हैं। छंटनी परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2020 को किया गया था। इसके आधार पर 466 को दक्षता परीक्षा के लिए 18 से 21 अगस्त 2020 के बीच बुलाया गया था। इनमें से 427 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया। दक्षता परीक्षा में 107 उम्मीदवार कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए सिलेक्ट हुए हैं। इसके अलावा छह विकलांगता उम्मीदवारों को आरएंडपी रूलस के तहत टाइपिंग टेस्ट के लिए चयनित किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

चयनित उम्मीदवारों को 15 अंकों की मूल्यांकन प्रकिया के लिए 22 सितंबर को सुबह साढे़ नौ बजे हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर के कार्यालय में अपने मूल दस्वातेज सहित पहुंचना होगा। रोल नंबर इस प्रकार से हैं !
746000006, 746000015, 746000018, 746000023, 746000027, 746000033, 746000038, 746000053, 746000062, 746000072, 746000074, 746000077, 746000088, 746000089, 746000108, 746000115, 746000123, 746000129, 746000134, 746000151, 746000154, 746000157, 746000166, 746000171, 746000173, 746000181, 746000197, 746000201, 746000203, 746000208, 746000210, 746000212, 746000217, 746000222, 746000225, 746000230, 746000232, 746000235, 746000238, 746000258, 746000273, 746000277, 746000281, 746000291, 746000296, 746000346, 746000351, 746000355, 746000359, 746000365, 746000369, 746000370, 746000397, 746000398, 746000404, 746000414, 746000416, 746000418, 746000421, 746000424, 746000433, 746000434, 746000439, 746000442, 746000443, 746000450, 746000498, 746000502, 746000518, 746000519, 746000521, 746000523, 746000524, 746000530, 746000550, 746000551, 746000570, 746000572, 746000576, 746000577, 746000578, 746000596, 746000657, 746000661, 746000666, 746000694, 746000698, 746000704, 746000707, 746000725, 746000726, 746000730, 746000731, 746000732, 746000733, 746000736, 746000743, 746000768, 746000771, 746000773, 746000777, 746000781, 746000785, 746000788, 746000790, 746000800, 746000808, 746000810, 746000841, 746000849, 746000860, 746000872, 746000882 !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहमीरपुर ! लेबोटरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 752)परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया !
अगला लेखशिमला ! भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे 11 जिला कार्यालयों का शिलान्यास – सुरेश कश्यप !