जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति की पिछले कल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई ।

0
1767
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सोमवार को कोरोना संक्रमण से दो और मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए हैं। दो मौतों में से किन्नौर के 56 वर्षीय व्यक्ति ने आईजीएमसी में दम तोड़ा। वह 10 महीने से पीजीआई में कैंसर का इलाज करवा रहा था। पीजीआई में पांच सितंबर को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसे आईजीएमसी शिमला में शिफ्ट किया गया। छह सितंबर की रात को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और फिर मौत हो गई। वहीं, दूसरी मौत चंबा के जुलाखड़ी मोहल्ले के 80 वर्षीय बुजुर्ग की चंबा मेडिकल कालेज में हुई। वह शुगर, बीपी, कॉलेस्ट्रॉल सहित सांस लेने जैसी बीमारियों से ग्रसित थे। छह सितंबर को उनका सैंपल लिया और उनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद धर्मशाला कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से काल का ग्रास बने मरीजों का आंकड़ा 54 तक पहुंच गया है। जिला सोलन में सबसे ज्यादा 66, मंडी में 55, कांगड़ा में 51, ऊना में 27, शिमला में 17, लाहुल-स्पीति में 11, बिलासपुर में सात, सिरमौर में छह, जबकि चंबा में पांच नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 7660 तक पहुंच गई है। सोमवार को 183 मरीज ठीक भी हुए और अब तक 5359 संक्रमित कोरोना से पीछा छुड़ा चुके हैं। बावजूद इसके अब भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2234 है। राज्य में कोरोना संक्रमण से 54 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कोरोना अब तक

कुल सैंपल 229966
कुल नेगेटिव 221885
कुल पॉजिटिव 7660
ठीक हुए 5359
पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 11
उपचाराधीन 2234
कोरोना से मौत 54

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 08 सितम्बर 2020 मंगलवार !!
अगला लेखबिलासपुर 08 सितम्बर 2020 के फल और सब्जियों के दाम !